श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दस हजार की संख्या में लगेंगी ताँबे की छड़े
अयोध्या
जनपद में प्रस्तावित श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण में केवल पत्थरों का ही उपयोग किया जाएगा और यह मंदिर एक हजार वर्ष से अधिक समय तक मजबूती से खड़ा रहेगा। उक्त दावा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय नें किया है। विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी चंपत राय के मुताबिक आईआईटी चेन्नई से सम्बन्धित देश के सर्वश्रेष्ठ अभियंता और केंद्रीय भवन शोध संस्थान के वैज्ञानिकों को मंदिर निर्माण प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। चंपत राय के मुताबिक लार्सन एंड टर्बो कंपनी मंदिर निर्माण का काम करेगी। आईआईटी चेन्नई मिट्टी की मजबूती की जांच और सीबीआरआई से भवन को भूकंप रोधी बनाए रखने के लिए आवश्यक सलाह लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर के निर्माण के लिए करीब दस हजार ताँबे के छडो़ की आवश्यकता पड़ेगी।