दो नए कोरोना पाजिटिव मिलने से सिद्धार्थनगर में मरीजों की संख्या हुई उन्नीस 

दो नए कोरोना पाजिटिव मिलने से सिद्धार्थनगर में मरीजों की संख्या हुई उन्नीस 


सिद्धार्थनगर जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़े हैं। इस तरह से संक्रमितों की सँख्या 19 पहुंच गई है। जिलाधिकारी दीपक मीणा नें बताया कि सदर क्षेत्र के दो लोग मुंबई से आये थे। इनकी स्क्रीनिंग पांच अप्रैल को हुई थी। यह दोनों सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल मसिना करौंदा में क्वारंटाइन हैं। सुबह इनकी रिपोर्ट आने के बाद इन्हें भी बर्डपुर कोविड सेंटर पर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही। इस स्कूल में एक और पॉजिटिव मिल चुका है। वह भी मुंबई से आया था।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...