काशी के साहित्य सर्जक डॉ.कंचन जी जयदेवश्री सम्मान से विभूषित

∆ जंगमबाड़ी पीठ द्वारा इक्कीस हजार रुपये का सम्मान

∆ भारत के मूर्धन्य विद्वानों नें किया चयन

∆ भारत की प्रमुख पीठ है जंगमबाड़ी

अजीत पार्थ न्यूज वाराणसी

श्री जगद्गुरु विश्वाराध्यज्ञान सिंहासन पीठ, जंगमबाड़ी वाराणसी द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर देश-विदेश से आमंत्रित विभिन्न विषयों के सहस्राधिक विद्वानों के समक्ष काशी के उद्भट विद्वान डॉ.उमाशंकर चतुर्वेदी "कंचन", काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कृष्णकांत शर्मा, नेपाल के भारत जंगम, हापुड़ के वागीश दिनकर एवं डा.मंजू को चयन समिति नें पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। उक्त विभूतियों को जंगमबाड़ी पीठाधीश्वर द्वारा इक्कीस हजार रूपए का चेक, सम्मान पत्र‌ एवं अंग वस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।

उल्लेखनीय है कि कंचन जी को जयदेवश्री सम्मान हिन्दी साहित्य की दीर्घ कालीन सेवा एवं समृद्ध करने के लिए दिया गया है। इस अवसर पर प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो.सुधाकरमिश्र, रामपूजन पाण्डेय, डॉ.विनोद राव पाठक सहित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय एवं काशी विद्यापीठ के शताधिक विद्वान मौजूद रहे।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...