टाइम मैनेजमेंट से मंजिल प्राप्त कर सकती है युवा पीढ़ी

∆••• आशीर्वाद समारोह

अजीत पार्थ न्यूज संवाद बनकटी बस्ती

स्थानीय सूर्यबक्श पाल इंटर कालेज बनकटी बस्ती में शुक्रवार को आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बेगम खैर इंटर कॉलेज बस्ती की प्रधानाचार्य मुस्लिमा खातून द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।
 इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सूर्यबक्श पाल पीजी कॉलेज बनकटी के प्राचार्य डॉ.अजीत प्रताप सिंह नें कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी टाइम मैनेजमेंट द्वारा अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकती है। परीक्षा के पूर्व छात्र छात्राओं में मानसिक तनाव हाबी रहता है, किंतु इस दौरान परीक्षार्थियों को धैर्य का संबल बनाकर परीक्षा में बैठना चाहिए। कोई भी परीक्षा, परीक्षार्थी के लिए उसकी कार्यकुशलता एवं धैर्यशीलता के कारण सम्मानजनक परिणाम ला सकती है।
 इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी नें कहा कि संकल्प से सिद्धि प्राप्त की जा सकती है। छात्र-छात्राओं को अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम चयनित करने से सफलता का मार्ग सुगम हो जाता है। इस दौरान उन्होंने पढ़ाई के विभिन्न टिप्स छात्र-छात्राओं को प्रदान किए। 

समापन भाषण देते हुए मुस्लिमा खातून नें कहा कि ग्रामीण अंचल की भी प्रतिभाएं प्रदेश और राष्ट्र स्तर पर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर सकती हैं, इसके लिए उन्हें कठोर परिश्रम संयम तथा साहस का मार्ग अपनाना होगा।

 इस दौरान विद्यालय के संचालक एवं रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य उमेश श्रीवास्तव नें आगंतुक अतिथियों को सम्मानित किया। आशीर्वाद समारोह में छात्र छात्राओं नें बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

 इस दौरान प्रमुख रुप से विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्वशी दुबे, वरिष्ठ सहायक राधेश्याम पांडेय, जया शुक्ला, शमशाद आलम, आशा गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अंकुर श्रीवास्तव, मंदाकिनी पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...