विकास खंड बनकटी का चौदह माह का बच्चा निकला कोरोना पॉजिटिव, गांव हुआ सील
बस्ती
जनपद के विकास खंड बनकटी अंतर्गत बघाडी़ गांव के निवासी महेंद्र का 14 माह का बच्चा सोमवार को कोरोना पाजिटिव पाया गया । उक्त बच्चे को होम आइसोलेशन में रखा गया है। बच्चे को कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर गांव को सील कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि संक्रमित पाए गए बच्चे का पिता महेंद्र परिवार सहित बस्ती शहर में रहता है। विगत 3 दिन पूर्व उक्त परिवार अपने पैतृक गांव बघाडी़ आया है।