विकास खंड बनकटी के पिपरा गाँव का प्रवासी युवक निकला कोरोना पाजिटिव 


बस्ती 


जनपद के विकास खंड बनकटी अन्तर्गत ग्राम पिपरा, थाना  मुंडेरवा निवासी एक प्रवासी युवक गुरुवार को कोरोना पाजिटिव पाया गया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी नंदराम जाससवाल 29 वर्ष विगत पन्द्रह मई को मुम्बई से गाँव आया था, स्क्रीनिंग के बाद उसे गाँव के आँगनबाड़ी केंद्र पर क्वारंटाइन किया गया था। सूत्रों के मुताबिक इन छः दिनों में वह एक बार कोटेदार के यहां राशन लेने गया था। संक्रमित युवक को लेवल वन अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। 


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...