बस्ती
जनपद के विकास खंड बनकटी अंतर्गत ग्राम पिपरा, थाना मुंडेरवा निवासी एक प्रवासी युवक गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी नंदराम जायसवाल 29 पुत्र सियाराम जायसवाल विगत 15 मई को मुंबई से गांव आया था, उसने जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग के बाद कोरोना जाँच के लिए स्वाब का नमूना दिया था।
जनपद में 16 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है जिसमें से वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार मुंबई से आने के बाद वह दो - एक दिन गांव के आँगनबाड़ी केंद्र पर क्वॉरेंटाइन में रह रहा था, लेकिन उसके बाद वह घर पर ही रहने लगा । देर रात उसे आइसोलेशन के लिए मुंडेरवा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली के लेवल वन अस्पताल में भेज दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक इन छः दिनों में वह कोटेदार के यहां राशन लेने के साथ-साथ कई स्थानों पर घूमा भी था । वह मुंबई में टाइल्स लगाने का काम करता है । पत्नी मिथिला नें बताया कि उसके पति का कपड़ों से भरा बैग घर पर रखा है, उस बैग को छूने में डर लग रहा है, घर की माली हालत अच्छी न होने की वजह से घर को सैनिटाइज भी नहीं करा पा रही हूँ । इसी के साथ तीन पुत्रियां प्रियांशी 8, हिमांशी छः तथा आकृति 5 वर्ष बेहद सहमी हुई हैं। गांव में कोरोना पाजिटिव निकलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।