सरयू नदी में छलांग लगाकर जान देने वाली युवती का शव बरामद

सरयू नदी में छलांग लगाकर जान देने वाली युवती का शव बरामद 


बस्ती


जनपद के छावनी थाना अंतर्गत बटोली गांव निवासी 26 वर्षीया सुंदरपति पुत्री रामेश्वर जिसने गुरुवार को नदी में 22 नंबर ठोकर के पास छलांग लगाकर जान दे दी थी । गोताखोरों की मदद से उसका शव शुक्रवार की दोपहर लगभग 11:00 बजे दुबौलिया थाना क्षेत्र के पीठिया लश्करी घाट पर सरयू नदी में उतराता मिला । ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुबौलिया पुलिस को दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त उक्त मृतका के रूप में किया तथा कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया ।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...