गाजियाबाद से आया युवक संदिग्ध परिस्थिति में बीमार मिला बस्ती
जनपद के गौर विकास खंड के दुबौला चौकी क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी एक युवक कोरोना संदिग्ध पाया गया है । उसे जिला अस्पताल भेजा गया है । गांव निवासी 28 वर्षीय एक युवक सप्ताह भर पूर्व गाजियाबाद से आया था विगत कुछ दिनों से उसे खाँसी, बुखार, साँस फूलने की शिकायत थी । शुक्रवार को स्थिति खराब होने पर उसने एंबुलेंस को कॉल किया । दोपहर बाद लगभग तीन बजे उसे अस्पताल पहुँचाया गया । उक्त युवक होम क्वारंटाइन में था।