महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आए युवक की घर पर हुई मौत

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से आए युवक की घर पर हुई मौत


बस्ती


जनपद के रुधौली थाना अंतर्गत सेहुड़ा कला निवासी अजय कुमार पांडेय 45 पुत्र हीरा पांडेय व थाना क्षेत्र के ही औरा डीहा गाँव के संजय पांडेय पुत्र गणेश पांडेय महाराष्ट्र के  औरंगाबाद जिले में रहकर मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहे थे । इसी बीच लाकडाउन होने की वजह से दोनों लोग विगत 12 मई को बाइक से घर के लिए रवाना हुए थे और 14 मई की रात को दोनों युवक घर पहुँचे । जिसमें से अजय कुमार पांडेय की तबियत शुक्रवार की सुबह करीब 6:00 बजे अचानक सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से परिजनों द्वारा डायल 108 एंबूलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।


परिजनों नें मौत की सूचना उपजिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल को दिया, उन्होंने तुरंत जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत किया और मृतक के स्वाब का नमूना  कोरोना टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया । युवक के मृत होने की सूचना पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव रैपिड रिस्पांस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों के स्वास्थ्य की जानकारी हासिल किया । उपजिलाधिकारी के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद मृतक के शव के अंतिम संस्कार की अनुमति दी जाएगी ।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...