इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पर्चा आउट करने पर केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक सहित 38 परीक्षार्थियों पर मुकदमा दर्ज 

इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पर्चा आउट करने पर केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षक सहित 38 परीक्षार्थियों पर मुकदमा दर्ज 


 बस्ती 


क्षेत्र के रेहरवा नकटी देई गांव में स्थित राम पियारे चौधरी इंटर कॉलेज मे चल रही माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर पुलिस ने केंद्र व्यवस्थापक कृष्ण कुमार चौधरी, कक्ष निरीक्षक विनोद कुमार तथा 38 परीक्षार्थियों के विरुद्ध उ प्र सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत केन्द्र व्यवस्थापक वा कक्ष निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया  है ।  अपनी तहरीर मे स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने लिखा है कि 26 फरवरी को द्वितीय पाली मे इंटरमीडिएटकी अँग्रेजी की परीक्षा के दौरान उप जिलाधिकारी हर्रैया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के औचक निरीक्षण के समय सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान कक्ष संख्या 11 के कुछ छात्र एक दूसरे के नक़ल करते देखे गये । तत्काल कक्ष में जाकर उत्तर पुस्तिकाओ का मिलान करने पर समानता पायी गयी । इससे नक़ल कराने मे केन्द्र व्यवस्थापक वा कक्ष निरीक्षक की संलिप्तता प्रतीत होती है । इसके आलावा कक्ष संख्या 11के अनुक्रमांक 2304460 से 2304482 तक 23 छात्र तथा अनुक्रमांक 2293880 से 2293894 तक 15 छात्र  कुल 38 छात्र नक़ल करने में संलिप्त जान पड़े । प्रभारी निरीक्षक सौदागर राय नें बताया कि केन्द्र व्यवस्थापक,कक्ष निरीक्षक व 38 परीक्षार्थियों के विरुद्ध क्रमशः उ प्र सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 के धारा 3/9,धारा 7व धारा 10 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है l


 किसान इंटर कालेज भानपुर के अध्यापक बने नए केंद्र व्यवस्थापक 


 जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ बृजभूषण मौर्य नें बताया कि केंद्र व्यवस्थापक को हटाकर परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए किसान इंटर कॉलेज भानपुर के सहायक अध्यापक अरविंद कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है । उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है ।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...