नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का मामला दर्ज
बस्ती
हर्रैया थाना क्षेत्र के सहराएं गांँव निवासी एक व्यक्ति द्वारा गुरूवार की शाम हर्रैया थाने पर दी गई तहरीर के आधर पर एक महिला व उसके पति व पुत्र पर 12 लाख 90 हजार रुपये ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है।
वादी अतुल कुमार शुक्ल पुत्र तिलकराम नें तहरीर दिया कि उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर ग्राम बाघडीह ,थाना रूधौली, जिला बस्ती की निवासिनी अनीता देवी नें पति अखिलेश्वर पांडेय तथा पुत्र विमल पांडेय के साथ साजिश कर नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख 90 हजार रुपये ले लिया। नौकरी भी नही लगवाई और मांगने पर नही दे रहे है। जिस पर अपराध सं. 51/20 धारा 406 का मामला दर्ज किया गया है।