शुक्रवार से हो रही बारिश में आकाशीय विद्युत की चपेट में आने से प्रदेश में पन्द्रह लोगों की हुई मौत
लखनऊ
विगत 21, 22, 23 एवं 24 फरवरी को प्रदेश के 13 जनपदों में आकाशीय विद्युत से 15 लोगो की हुई जनहानि ।मुख्यमंत्री के निर्देश पर 15 जनहानियों के सापेक्ष प्रत्येक पीड़ित परिवार को 4.00 लाख रुपये का हुआ भुगतान ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें जिलाधिकारियों को फसल क्षति की लगातार निगरानी रखने के दिए निर्देश ।
11 जनपदों में 42 पशुहानि पर मुख्यमंत्री के आदेश पर दुधारू पशुओं की क्षति पर रुपए 30 हजार, बड़े गैर दुधारू पशुओं की क्षति के लिए 25 हजार, बछड़े/खच्चर आदि के लिए 16 हजार, तथा भेड़/बकरी/सूअर के लिए रुपए 3 हजार, की सहायता तत्काल प्रदान करने के दिए निर्देश ।