इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पर्चा आउट, एसडीएम नें मारा छापा, मुकदमा दर्ज होने की कार्रवाई शुरू 

इंटरमीडिएट अंग्रेजी विषय का पर्चा आउट, एसडीएम नें मारा छापा, मुकदमा दर्ज होने की कार्रवाई शुरू 


बस्ती 


अभी जनपद में अर्थशास्त्र के पेपर आउट होने का मामला शांत हो ही रहा था कि उसके पहले बुधवार को दोपहर में ही किसी ने दूसरी पाली में होने वाले इंटरमीडिएट के अंग्रेजी प्रश्नपत्र की कापी जिले के एक आला अधिकारी के वाट्सेप पर डाल कर सनसनी फैला दी। मामले की जानकारी होने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा की टीम संभावित परीक्षा केन्द्र श्रीराम पियारे चौधरी इंटर कालेज रेहरवा में औचक छापेमारी की तो अंग्रेजी विषय की परीक्षा दे रहे तमाम परिक्षार्थियों की कापी पर लिखे गए उत्तर हूबहू मिले। यहांँ सीसीटीवी व राउटर में भी गड़बड़ी पाई गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा ने बताया कि कक्ष संख्या 11 में अनुक्रमांक 2304460 से लेकर 2304482 तथा 2293880 से लेकर 2293894 तक के परिक्षार्थियों की कापी एक दूसरे से मेल खाती मिली। यहांँ केन्द्र व्यस्थापक कृष्णकुमार चौधरी पुत्र रामपियारे चौधरी ग्राम रेहरवा, थाना कप्तानगंज व सह केन्द्र व्यवस्थापक श्रीराम मौर्या पुत्र श्रीरामदास कैप्टन एम.डी.सिंह इंटर कालेज कैप्टननगर बस्ती निवासी ग्राम कोइलपुरा, थाना नगर, बस्ती व सहायक अध्यापक विनोद कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम भिरवा, थाना हर्रैया की नकल कराने में संलिप्तता पाई गई। जिसके क्रम में कार्यवाही की तैयारी चल रही है। दोषियों पर विधि सम्मत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...