प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का मेदांता हॉस्पिटल में हुआ निधन

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का मेदांता हॉस्पिटल में हुआ निधन


लखनऊ


प्रदेश सरकार के होमगार्ड विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का इलाज के दौरान रविवार को मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम में निधन हो गया । उल्लेखनीय है कि विगत 11 जुलाई को वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, तब से उनका इलाज संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में चल रहा था। इसी बीच उन्हें सांस लेने में अत्यधिक तकलीफ होने की वजह से मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक उनकी दोनों गुर्दों नें काम करना बंद कर दिया था। उनके निधन से प्रदेश सरकार में शोक की लहर दौड़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ,गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं एवं क्रिकेटरों नें उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...