शिक्षामित्र की पत्नी की हत्या के मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

शिक्षामित्र की पत्नी की हत्या के मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत


बस्ती


जनपद के छावनी थाना अंतर्गत इंदौली गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार को महिला की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस नें आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस नें सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ।


उल्लेखनीय है कि इंदौली गांव में बुधवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर राम भवन यादव और राम सागर के परिजन आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई इस दौरान राम सागर नें चाकू से राम भवन यादव की पत्नी विद्या पर हमला कर दिया चाकू के गंभीर वार से घायल विद्या देवी नें मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस नें उक्त मामले में राम भवन यादव की तहरीर पर आरोपित रामसागर, प्रदीप पाल, रिंकू पाल, सूरजपाल, बड़का देवी व निहारिका के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...