पति, सास, ससुर तथा देवर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
बस्ती
जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत भनखरपुर ग्राम में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सुमन 35 पत्नी आशुतोष की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतका सुमन के पिता अवधेश पांडेय निवासी कूरहा पट्टी दरियांव, थाना नगर नें दुबौलिया थाने में दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री सुमन को शारीरिक एवं मानसिक रूप से पति आशुतोष, ससुर हरिनारायण, देवर एवं सास अक्सर प्रताड़ित किया करते थे। तहरीर के आधार पर पुलिस नें भारतीय दंड संहिता की धारा 304 गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। उल्लेखनीय है कि चार पुत्रियों की मां सुमन की मंगलवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।