पंचायत भवन के निर्माण में लेखपाल लगा रहा अड़ंगा
बस्ती
विकास खंड बनकटी अंतर्गत ग्राम पंचायत अरईल दीगरपट्टी में ग्राम प्रधान द्वारा प्रस्तावित पंचायत भवन के निर्माण हेतु भूमि में हल्का लेखपाल द्वारा अड़ंगा लगाया जा रहा है। उक्त मामले की जानकारी ग्राम प्रधान मालती दुबे द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कहा गया है कि ग्राम सभा में पंचायत भवन के निर्माण का कार्य प्रस्तावित हुआ है। जिसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा राजस्व ग्राम के गाटा संख्या 216 का 170 एयर रकबा पंचायत भवन के लिए आवंटित किया गया है। जो आवागमन के साथ साथ ग्राम पंचायत के विकास में हर दृष्टि से उपयुक्त है। ग्राम प्रधान नें हल्का लेखपाल पर मनमानी का आरोप लगाते हुए आरोप लगाया है कि लेखपाल उमाशंकर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर उक्त प्रस्तावित भूमि पर निर्माण कार्य का विरोध कर रहे हैं। इसके लिए लेखपाल द्वारा जो दूसरी भूमि पंचायत भवन के निर्माण हेतु बताई जा रही है वह निर्माण हेतु बिल्कुल अनुपयुक्त है। वहां पर आवागमन की भी सुविधा नहीं है। ग्राम प्रधान नें जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि पूर्व प्रस्तावित भूमि पर पंचायत भवन निर्माण की संस्तुति प्रदान की जाए।