देश के लगभग सभी राज्यों के प्रतिभागी प्लाज्मा थेरेपी के संबंध में आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार में दर्ज कराएंगे सहभागिता: डॉ.अजीत प्रताप सिंह

देश के लगभग सभी राज्यों के प्रतिभागी प्लाज्मा थेरेपी के संबंध में आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार में दर्ज कराएंगे सहभागिता: डॉ.अजीत प्रताप सिंह


बस्ती


जनपद के सूर्य बक्स पाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनकटी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आगामी 23 अगस्त 2020 दिन रविवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे प्लाज्मा थेरेपी को जन आंदोलन का विषय बनाने हेतु" प्लाज्मा थेरेपी वर्तमान कोरोना वायरस मरीजों के लिए वरदान" विषय पर एक राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन करने जा रहा है।


उक्त राष्ट्रीय वेबीनार में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को ईमेल के माध्यम से ही प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए लिंक के माध्यम से पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। वेबीनार में मुख्य सहयोगी के रुप में कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड साइंस टेक्नोलॉजी मोहनलालगंज लखनऊ व डीपीएस शहीद पथ लखनऊ हैं। उक्त कार्यक्रम डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल के कुशल निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय वेबीनार के विषय में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजीत प्रताप सिंह नें जारी विज्ञप्ति में बताया है कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बनकटी द्वारा लॉकडाउन के दौरान रक्तदान कार्यक्रम,  पीपीई किट, मास्क तथा खाद्यान्न वितरण जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य संपादित किए हैं। कोविड-19 जैसे वायरस से मुक्ति पाने के लिए जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें सुरक्षित रहना ही होगा। सांसद व महाविद्यालय के प्रबंधक जगदंबिका पाल के प्लाज्मा थेरेपी को जन आंदोलन का विषय बनाने के आवाहन को ध्यान में रखते हुए इस वेबीनार को आयोजित किया गया है। प्राचार्य डॉ. सिंह के मुताबिक वेबीनार में  प्रतिभागियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।  देश के विभिन्न राज्यों जम्मू कश्मीर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल तथा उत्तराखंड से लोग प्रमुखता से जुड़ रहे हैं। जो इस बात का द्योतक है कि आने वाले दिनों में लोग प्लाज्मा दान करने में अपनी सकारात्मक सोच के साथ आमजन को जागरूक करेंगे तथा बेबीनार के उद्देश्यों की पूर्ति होगी।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...