पूर्व राष्ट्रपति के मृत्यु के संबंध में व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट डालना अध्यापिका को पड़ा महंगा, बीएसए नें रोका वेतन
अयोध्या
जनपद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कदैला शिक्षा क्षेत्र मसौधा में तैनात सहायक अध्यापिका लक्ष्मी श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 13 अगस्त 2020 को जूनियर शिक्षक संघ अयोध्या नामक व्हाट्सएप ग्रुप पर पूर्व राष्ट्रपति महामहिम प्रणव मुखर्जी के निधन की झूठी तथा भ्रामक पोस्ट डालने के कारण उक्त अध्यापिका के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय नें अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करने का आदेश गुरुवार को जारी किया है।
उक्त के संबंध में संजय कुमार नगर शिक्षा अधिकारी अयोध्या को निर्देश दिया है कि उक्त प्रकरण की जांच कर उसकी एक सप्ताह के अंदर आख्या कार्यालय को प्रदान करना सुनिश्चित कराएं।