अज्ञात लोगों के विरुद्ध युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज

अज्ञात लोगों के विरुद्ध युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज


बस्ती


जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के लालपुर माझा गांव निवासी लाल मोहम्मद नें पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री नाजिया 19 वर्ष विगत दस जून को शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक घर से गायब हो गई है उसकी काफी खोजबीन रिश्तेदारों इत्यादि में करने के बाद जब और नहीं मिली तो उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत करने के लिए थाने में शरण लिया है।


उक्त घटना के संबंध में चौकी इंचार्ज मनीष जााससवालके अनुसार मुकदमा पंजीकृत होने के बाद  युवती तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है ।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...