पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी का हुआ निधन
नई दिल्ली
देश के पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा का शनिवार को मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम में निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि विमला शर्मा देश की पहली ऐसी महिला थी जिन्होंने सर्वाधिक उम्र में कोरोना को हराया था । उनका निधन किडनी फेल्योर होने की वजह से हुआ है। वह 13 अगस्त को मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराई गई थी। उनका अंतिम संस्कार रविवार सुबह 11:00 बजे दिल्ली लोधी रोड पर स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।