स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही : सांसद के पति की कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट को बना दिया पाजिटिव 

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही : सांसद के पति की कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट को बना दिया पाजिटिव 


प्रयागराज 


जनपद में स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है । लापरवाही की हद यह है कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के पति पूरन चंद्र जोशी की कोविड -19 की निगेटिव रिपोर्ट को पाजिटिव बता दिया। शनिवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गयी सूची में सांसद के पति का नाम 98 नंबर पर डाला गया था। उल्लेखनीय है कि शनिवार को पूरन चंद्र जोशी का एंटीजेन एवं आर टी पी सी जाँच हुई थी ।जिसमें एंटीजेन की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी तथा आर टी पी सी की रिपोर्ट अभी नहीं आई है । पाजिटिव की सूची में नाम आने से जोशी परिवार में हड़कंप मच गया। सांसद नें दिल्ली में इलाज हेतु एंबूलेंस की बुकिंग कर लिया था । तहकीकात के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। रीता बहुगुणा जोशी नें मीडिया के कार्यालयों में फोन कर जताया नाराजगी । स्वास्थ्य विभाग बैकफुट पर आया । सीएमओ डा. जीएस वाजपेयी नें लिपिकीय त्रुटि बताते हुए मानवीय भूल बताया। सीएमओ के मुताबिक परिवार को सही रिपोर्ट दे दी गई है। 


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...