महंत नृत्य गोपाल दास के दो शिष्य भी निकले कोरोना पॉजिटिव
अयोध्या
जनपद के सबसे बड़े पीठ मणिराम दास छावनी के महंत एवं श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के दो शिष्य शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कोरोना प्रभारी डॉ.भूदेव नें शिष्यों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि जानकी महाराज और नारायण दास की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग छावनी से जुड़े अन्य लोगों का भी सैंपलिंग कराने में जुटा हुआ है।