बहादुरपुर एवं कुदरहा विकास खंड के कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

बहादुरपुर एवं कुदरहा विकास खंड के कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव


बस्ती


जनपद में दो विकास खंडों बहादुरपुर एवं कुदरहा में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया। उक्त टेस्ट में विकास खंड बहादुरपुर के तीन कर्मचारी एवं कुदरहा के एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खंड कुदरहा कार्यालय पर मेडिकल मोबाइल यूनिट टीम के पहुंचते ही ब्लॉक के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और अधिकांश सफाई कर्मचारी एवं ग्राम विकास अधिकारी जांच के नाम पर इधर-उधर छिपते नजर आए। जांच टीम पहुंचते ही कर्मचारी दूसरे गेट से बाहर निकल गए। स्वास्थ्य विभाग के लोग कई घंटों तक विकास खंड के कर्मचारियों का जांच के लिए इंतजार करते रहे। काफी मशक्कत के बाद कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ हुआ। जिसमें कुल तिरालिस कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। रजिस्ट्रेशन के बाद 39 कर्मचारियों का ही जांच किया गया और 4 कर्मचारी मौके से भाग निकले। कार्यालय के मात्र 2 कर्मचारी ही जांच कराए शेष सफाई कर्मचारियों का जांच हुआ। जिसको लेकर सफाई कर्मियों में रोष व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि विकास खंड कुदरहा में 13 ग्राम विकास अधिकारी सहित 212 सफाई कर्मचारी सहित आधा दर्जन लिपिक व कंप्यूटर ऑपरेटर के स्टाफ हैं। जिसमें से मात्र 39 कर्मचारियों का ही जांच हो पाया।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...