चालीस मृतकों के साथ जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 1776
बस्ती
जनपद में शुक्रवार को 27 नए कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब जिले में कुल संख्या 1776 हो गई है। इसी के साथ अभी तक कुल 45607 सैंपल की जांच हो चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा सोशल साइट पर दिए गए जानकारी के मुताबिक जनपद में कुल 1776 संक्रमित लोगों में से 895 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इसी के साथ 40 लोगों की असमय ही कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है। जबकि 841 सक्रिय संक्रमित मरीज विभिन्न लेवल वन अस्पतालों में भर्ती हैं। जिसमें जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में 59, सीएचसी मुंडेरवा में 26 ओपेक चिकित्सालय कैली में 136, पड़री बाबू परशुरामपुर में 26 मरीज भर्ती हैं तथा होम आइसोलेशन में 100 लोगों को रखा गया है।
जबकि भारी संख्या में जेल के बंदियों में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नवनिर्मित जेल अस्पताल में 442 संक्रमित बंदी भर्ती किए गए हैं। चार संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों के कुल 97 लोग अभी तक संदिग्ध है।इसके साथ 172 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है । जनपद में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 255 हो गई है। जिसमें सदर तहसील में सर्वाधिक 149, हरैया में 70, भानपुर में 27 और रुधौली तहसील में 9 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। गुरुवार तक के नए संक्रमित मरीजों में महिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स की तबियत काफी दिन से खराब चल रही थी। बुखार होने पर एंटीजन किट के माध्यम से जांच हुई। जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ग्राम व पोस्ट नगर में 6 लोग संक्रमित पाए गए हैं। असनहरा में तीन, नगर पंचायत हरैया वार्ड नंबर 7 में 2, खेसुआ छावनी, प्रतापगढ़ कल्पस छावनी में एक एक, महिला अस्पताल के पीछे कॉलोनी में एक ही परिवार के 9 लोग, साऊंघाट ओड़वारा में एक, बहेरिया वाल्टरगंज में एक, शांति नगर कोतवाली, मालवीय रोड, प्रतापपुर विक्रमजोत, अगया छावनी में संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसी के साथ दीवानी कचहरी में एक, कौड़ी कोल कप्तानगंज में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, एनसीसी कार्यालय में एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाया गया है।