काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत का आरोप उनके भाई ने फर्जी ढंग से बनवाया है बाबा विश्वनाथ की पंच बदन रजत प्रतिमा
वाराणसी
काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत पं. लोकपति तिवारी नें जिला प्रशासन सहित मंदिर प्रशासन एवं समस्त काशी वासियों को अवगत कराया है कि उनके बड़े भाई कुलपति तिवारी नें कुछ व्यापारियों की मदद से बाबा विश्वनाथ की डुप्लीकेट रजत चल प्रतिमा बनवा लिया है। जो कि एक बहुत बड़ी साजिश है।
उल्लेखनीय है कि मंदिर से संबंधित वार्षिक पर्व रंगभरी एकादशी महोत्सव (आमलकी एकादशी) के पर्व पर जिला एवं मंदिर प्रशासन व समस्त काशी वासियों के सानिध्य में बाबा की बारात निकाली जाती है। लेकिन उनके भाई साजिश कर डुप्लीकेट पंच बदन प्रतिमा बनवा कर अलग से पूजा पाठ प्रारंभ कर दिया है। ताकि वह आने वाली कुछ प्राचीन विशेष परंपराओं को खंडित कर सकें। पूर्व महंत के मुताबिक बाबा विश्वनाथ की असली प्राण प्रतिष्ठित प्राचीन रजत चल प्रतिमा बड़ादेव स्थित महंत आवास पर विराजमान है।