जन्माष्टमी का व्रत रहे युवक का पेड़ से लटका हुआ मिला शव

जन्माष्टमी का व्रत रहे युवक का पेड़ से लटका हुआ मिला शव


बस्ती


जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत सूदीपुर गांव में मंगलवार की रात घर के सामने पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंचे मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सुरेश सिंह 32 पुत्र विजय प्रताप सिंह नें मंगलवार की देर रात घर के सामने नीम के पेड़ से नायलॉन की रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दिया। रात करीब दो  बजे उनके भाई रमेश सिंह किसी काम से जगे तो पेड़ से भाई का शव लटकता देख उनके होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को नीचे उतरवाया, लेकिन तब तक सुरेश की मौत हो चुकी थी। बड़े भाई रमेश के अनुसार सुरेश जन्माष्टमी का व्रत था दिन में परिवार के सभी सदस्य एक साथ धान की फसल की निराई किए थे। शाम को सभी नें एक साथ फलाहार भी किया था। इसके बाद ऐसा क्या हुआ जो सुरेश ने इतना कठोर निर्णय ले लिया।


प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के अनुसार मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...