राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात युवक का हुआ शव बरामद, नहीं हो सकी शिनाख़्त 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात युवक का हुआ शव बरामद, नहीं हो सकी शिनाख़्त 


बस्ती


 जनपद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर स्थित छावनी थाना अंतर्गत खान कला गांव के पास एक युवक का शव बुधवार को बरामद हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास करने में लगी हुई है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं, पुलिस के अनुसार उसकी मौत सड़क हादसे में हुई लगती है । तकरीबन 40 वर्ष की उम्र वाले मृतक के पास ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। मृत युवक कत्थई रंग का टीशर्ट व हल्के काले रंग का पैंट पहने हुए है। थानाध्यक्ष के मुताबिक युवक के शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...