जनपद में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या पहुंची सत्तरह सौ के पार, 36 लोगों की हुई मौत
बस्ती
जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दूसरे दिन कोरोना का बड़ा बम विस्फोट हुआ है । जिसमें रिकॉर्ड तोड़ते हुए जनपद में बुधवार को 306 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस प्रकार जनपद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1716 हो गई है। अब तक जनपद में 36 लोगों की कोरोना के कारण असमय ही मौत हो चुकी है तथा 841 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वर्तमान समय में 839 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।