साथियों संग मनोरमा नदी में नहा रहा युवक डूबा, हुई मौत
बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत महुआडाबर ग्राम के पास मनोरमा नदी में साथियों के साथ नहा रहा युवक मंगलवार की शाम को डूब गया। आसपास के लोगों नें अचेतावस्था में उसे बाहर निकाला तथा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर ले गए जहां पर चिकित्सकों ने हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया वहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सोनबरसा निवासी सलमान 22 पुत्र रहीम अपने साथियों के साथ मनोरमा नदी में नहा रहा था। नहाते समय अचानक वह नदी की धारा में फंस गया, साथ नहा रहे साथियों नें गुहार मचाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें आसपास के नाविको द्वारा नदी में तलाश कराया, करीब 2 घंटे के प्रयास के बाद देर शाम उसे बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया ।