डिप्टी सीएमओ की कोरोना से हुई मौत
वाराणसी
जनपद के कोरोना योद्धा डिप्टी सीएमओ डॉ. जंग बहादुर का मंगलवार की देर रात बीएचयू के कोविड हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। इसकी जानकारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डा. जंग बहादुर को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गैलेक्सी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां 2 दिन पूर्व उनका सैंपल नेगेटिव आया था, लेकिन दोबारा की गई जांच में देर रात उनकी रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई और उन्हें गंभीरावस्था में गैलेक्सी अस्पताल से बीएचयू के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई ।उल्लेखनीय है कि डा. जंग बहादुर कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर से लेकर स्वयं के संक्रमित होने तक जनपद में कोविड हॉस्पिटल, मेडिकल स्टाफ और क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था को अपने कुशल निर्देशन में संपन्न करवा रहे थे, ताकि किसी भी पाजिटिव मरीज को इलाज में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।