कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनको सीने में दर्द उठने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उल्लेखनीय है कि राजीव त्यागी विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए चर्चित थे। वह नोएडा के निवासी थे।