संदिग्ध परिस्थिति में जलाई गई युवती की गोरखपुर  मेडिकल कालेज ले जाते समय हुई मौत, आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार

संदिग्ध परिस्थिति में जलाई गई युवती की गोरखपुर  मेडिकल कालेज ले जाते समय हुई मौत, आरोपी युवक हुआ गिरफ्तार


बस्ती


जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत डारीडीहा स्थित कांशीराम आवास में एक युवती के जलने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब बारह बजे कांशीराम आवास में रहने वाली शिल्पी गुप्ता 18 को मिट्टी का तेल डालकर जलाने का आरोप युवती की माँ नें कोतवाली थाना क्षेत्र के ही मिल्लत नगर निवासी मोहम्मद उस्मान उर्फ रिशु पर  लगाया है।


खबर के मुताबिक उक्त महिला अपने दो बच्चों के साथ कांशीराम आवास में रहती है । महिला के अनुसार  आरोपी युवक विगत कुछ दिनों से उसकी पुत्री के साथ गलत हरकत करने का आरोप लगाया है । युवती को जलाने के बाद युवक सीढ़ियों के रास्ते भाग रहा था, जिसको युवती की मां और भाई नें देखा। आनन-फानन में जली हुई युवती को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही युवती की मौत हो गई । सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल रामपाल यादव, क्षेत्राधिकारी गिरीश कुमार सिंह नें फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...