चार बेटियों की माँ की संदिग्ध परिस्थितियों में जिला अस्पताल में हुई मौत

चार बेटियों की माँ की संदिग्ध परिस्थितियों में जिला अस्पताल में हुई मौत


बस्ती


जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत भनखरपुर ग्राम में बुधवार की भोर में करीब 3:00 बजे एक महिला की तबियत अचानक बिगड़ गई, परिजन उसे एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बस्ती ले गए। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी आशुतोष की पत्नी की तबियत खराब होने से उसे अस्पताल ले जाया गया। मृतका का विवाह करीब 15 वर्ष पूर्व नगर थाना क्षेत्र के कुरवा गांव में हुआ था। उसके चार पुत्रियां हैं कोमल 13, परी 9, माही 7, कौशिकी 3 जिनका रो रोकर बुरा हाल है।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...