लॉकडाउन में मुंबई से घर आए व्यक्ति की पंखा लगाते समय करंट लगने से हुई मौत

लॉकडाउन में मुंबई से घर आए व्यक्ति की पंखा लगाते समय करंट लगने से हुई मौत


बस्ती


जनपद के कप्तानगंज थाना अंतर्गत बेलसड़ गांव में बुधवार की सुबह घर पर फर्राटा पंखा लगा रहे व्यक्ति  की करंट की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज ले गए जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रसाद 45 पुत्र राम जगत मुंबई में नौकरी करता था। लाकडाउन होने की वजह से विगत 3 माह से वह घर पर ही रह रहा था ।बुधवार की सुबह करीब नौ बजे पंखे को लगाते समय तार में उसकी उंगली छू गई जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। किसी नें प्लक को बोर्ड से निकाला लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हालत काफी बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घर के कमाऊ सदस्य की मौत से पिता राम जगत, पत्नी शकुंतला पुत्र अजय व श्रवण बहू मनकला का रो-रोकर बुरा हाल है।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...