संदिग्ध परिस्थिति में किशोरी का शव फंदे से लटकता हुआ मिला
बस्ती
जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत सिरकोहिया ग्राम में एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकता हुआ मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात परिजनों नें मनीषा यादव 16 पुत्री रमन यादव का शव घर के एक कमरे में छत की कुंडी से दुपट्टे के सहारे लटकते हुए देखा। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार की सुबह परिजनों नें घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है ।
उल्लेखनीय है कि मृतका के पिता रमन यादव के कुल 12 संताने हुई हैं जो कि लड़कियां ही हैं। जिसमें से तीन की पहले ही मौत हो चुकी है। रमन यादव मुंबई में रहकर रोजी रोटी कमाता है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।