57 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1867
बस्ती
जनपद में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्वाधीनता दिवस के दिन एक बार फिर कोरोना के 57 नए मामले प्रकाश में आए हैं। बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और जिला अस्पताल के ट्रूनेट जांच मशीन व एंटीजेन जांच किट से 957 लोगों की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें से 900 लोग नेगेटिव पाए गए जबकि 57 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1867 तक पहुंच गई है। उक्त सभी मरीजों को लेवल वन अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली एवं परशुरामपुर के पड़री बाबू में शिफ्ट कराया जा रहा है ।जिले में कोरोना से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 40 है। जिसमें 895 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान समय में सक्रिय मरीजों की संख्या 947 हो गई है। संक्रमितों की पुष्टि होते ही जनपद में खलबली मच गई है।
कोरोना पाजिटिवों में शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न विकास खंडों के अलग-अलग गांव के लोग शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके गुप्ता के अनुसार संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्टिंग कराई जा रही है। सभी को क्वारंटाइन कराया जाएगा। संक्रमितों में एक साल का बच्चा भी शामिल है। इसी के साथ बहादुरपुर के बभनियाव बुजुर्ग में 11 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। राजा बाजार पुरानी बस्ती, जिला अस्पताल चौराहा, कुदरहा विकासखंड बैरिहवा, बहादुरपुर, दीवानी कचहरी मुंडेरवा बाजार में आठ लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। चौरी बाजार, नंदनगर, हरैया हनुमानगढ़ी, बेलभरिया, सिविल लाइन, पिपरा करमहिया भानपुर, संसारपुर फुटहिया में दो, चितरगडि़या में एक, मुंडेरवा गांव में 1 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। इसी के साथ मड़वानगर, खौरहवा, जामडीह पांडेय, रेलवे स्टेशन के पास एक एक व्यक्ति के संक्रमण की पुष्टि हुई है। शेष मरीज विभिन्न विकास खंड के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।