किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मुकदमा दर्ज

किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का मुकदमा दर्ज


बस्ती


जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत एक गांव निवासी पन्द्रह वर्षीया किशोरी को एक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में पिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर किशोरी की खोजबीन कर रही है । तहरीर में पिता नें आरोप लगाया है कि विगत 14 जून की शाम को पैकोलिया थाना क्षेत्र के अगया गांव निवासी मुकेश नें उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा लिया है।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...