गन्ने के खेत में लगे बिजली के तार से प्रेमी युगल झुलसे, प्रेमी की घटना स्थल पर हुई मौत, युवती का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

गन्ने के खेत में लगे बिजली के तार से प्रेमी युगल झुलसे, प्रेमी की घटना स्थल पर हुई मौत, युवती का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज


बस्ती


जनपद के पैकोलिया थाना अंतर्गत भानपुर गांव में गन्ने के खेत में लगे बिजली के तार की चपेट में आ जाने से प्रेमी प्रेमिका झुलस गए, जिससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रेमिका का इलाज जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा है। घटना से हतप्रभ युवक के परिजन  हत्या की आशंका जता रहे हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमी युगल क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में इंटरमीडिएट की छात्रा थे। गुरुवार को भानपुर गांव में प्रेमी युगल को गन्ने के खेत में पड़े देख ग्रामीणों नें इसकी सूचना थाने को दिया। मौके पर पहुंची पैकोलिया पुलिस नें जब जाँच किया तो प्रेमी की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी । जबकि प्रेमिका बेहोशी की हालत में पाई गई ।पुलिस के मुताबिक थोड़ी देर बाद युवती को होश आ गया तो उसने बताया कि दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध था। उसका प्रेमी अरुण कुमार चौहान ग्राम कुुनगाई खुर्द का रहने वाला है, जबकि वह भानपुर की रहने वाली है। बुधवार की रात में उसके प्रेमी नें यह कहते हुए गन्ने के खेत में बुलाया था कि वह एक माह के लिए बाहर जा रहा है, आज दोनों का मिलना बहुत जरूरी है ।जब वह प्रेमी के पीछे गन्ने के खेत में जा रही थी इसी बीच अरुण चिल्लाने लगा जब वह करीब गई तो देखी कि वह बिजली की नंगे तार के चपेट में आ गया है। जब मैंने बिजली के तार को तौलिए से हटाना चाहा तो वह भी उसकी चपेट में आकर घायल हो गई। वहीं घटना से आहत युवक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा के अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की मौत विद्युत स्पर्शाघात से होने की लग रही है। अभी तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...