रक्तदान महादान: सूर्यबक्श पाल पी.जी.कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई नें उठाया बीड़ा
रक्तदान करना सच्ची समाजसेवा के साथ है राष्ट्रसेवा : डाॅ. अजीत प्रताप सिंह
बस्ती
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सूर्यबक्श पाल स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय बनकटी के राष्ट्रीय सेवा योजना व रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में श जिला चिकित्सालय व कैली हास्पिटल के निर्देशन में गाँधी कला भवन के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया । शिविर में रोटेरियन सहित रासेयो के स्वंयसेवको द्वारा कुल 34 यूनिट रक्त का दान किया गया ।
इस अवसर पर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. पूर्णेश नारायण सिंह नें कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, कोरोना संकट में रोटेरियन व स्वंयसेवकों द्वारा आयोजित यह शिविर मानवता के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा ।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव नें कहा कि लाॅकडाउन के कारण अस्पतालों में रक्त की कमी हो गई है , जिससे आम मरीजों की जिंदगी खतरे में पड़ रही है। रक्त बाजार में मिलने वाली चीज नही है, इसको दृष्टिगत रखते हुए रोटरी क्लब नें पूर्व की भाँति इस बार भी जिला प्रशासन, जिला अस्पताल व कैली हास्पिटल के साथ मिलकर एक बृहद रक्तदान शिविर आयोजन करने का निर्णय किया ।
कार्यक्रम संयोजक सूर्यबक्श पाल स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजीत प्रताप सिंह नें कहा कि कोविड-19 की वजह से जहाँ लोग अपने घरों में रहकर सुरक्षित है, वहाँ औरों की जिंदगी के लिए रक्तदान करना समाज सेवा के साथ साथ सच्ची राष्ट्र सेवा है, जो कि रोटेरियन व स्वयं सेवकों का मूल है।
इस दौरान प्रमुख रूप से रक्तदाताओं में समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह, डाॅ. राकेश कुमार यादव, सचिव रो. देवेंद्र श्रीवस्तव,रो. मंयक श्रीवास्तव, विशेष श्रीवास्तव, अर्चित, कुलदीप सिंह, रो. राम विनय पाण्डेय,डा. हरिओम श्रीवास्तव, डा. राजेश सिंह, डा. फूलदेव यादव,डा. राजेन्द्र बौद्ध, डा. संतोष कुमार सिंह, डा. अनीता सिंह, उमंग श्रीवास्तव, डा. मुकेश मिश्रा सहित कई लोगों नें योगदान कर आयोजन को सफल बनाया ।