संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव 

संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव 


बस्ती  


जनपद के नगर बाजार स्थित मुख्य सड़क पर डाकखानें के  बगल किराए पर रहने वाले एक युवक नें आत्महत्या कर ली । सूचना पर मौके पर पहुँची नगर पुलिस नें शव कब्जे मे लेकर अंत्य परीक्षण के लिए बस्ती भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतकबीर नगर जनपद के  बखिरा थाना अंतर्गत ग्राम कुसमा निवासी पुन्नवासी अपने भाई त्रिपुरारी व पत्नी संगीता देवी तथा बच्चों के साथ नगर बाजार में किराए का कमरा लेकर रहते हैं । सोमवार की भोर मे परिजनों ने देखा कि बिस्तर पर त्रिपुरारी नही है ,यह देखकर संगीता देवी और पुन्नवासी उसे ढूंढते हुए घर के पीछे स्थित बरदही बाजार के बाग मे गये तो वहाँ उन्होंने देखा कि त्रिपुरारी का शव सूखे आम के पेड के सहारे नाईलॉन की रस्सी से लटक रहा है । उन लोगों नें पुलिस को सूचना दिए बिना तत्काल रस्सी काटकर शव को नीचे उतारा और घर ले आए। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर नगर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार, दिग्विजय सिंह व अभिषेक यादव पहुँच गये और घटना स्थल का निरीक्षण अग्रिम कार्रवाई में जुट गए ।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...