बाइक सवार तीन लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से एक लाख लूटे

 बाइक सवार तीन लुटेरों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से एक लाख लूटे


गोसाईगंज अयोध्या


गोसाईगंज में बैंक से पैसा निकाल कर वापस जा रहे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से बाइक सवार तीन लुटेरों ने असलहे के बल पर एक लाख रुपये लूट लिए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों जांच पड़ताल की और सघन चेकिंग अभियान चलाया परंतु लुटेरे तब तक पुलिस की पहुंच से दूर जा चुके थे।घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने भी क्षेत्राधिकारी सदर व फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ पीड़ित युवक से भी जरूरी जानकारी हासिल की।
घटना सोमवार की दोपहर गोसाईगंज-दिलासीगंज मार्ग पर राजकीय हाट शाखा के गोदाम के पास उस समय हुई जब थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव में पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करने वाला युवक रविकांत नगर के पीएनबी बैंक की शाखा से  एक लाख निकालकर वापस अपने ग्राहक सेवा केंद्र जा रहा था। इस बीच गोसाईगंज-दिलासीगंज मार्ग पर जैसे ही वह थोड़ी दूर चला पीछे से पल्सर सवार तीन लुटेरों ने उसे असलहे के बल पर रोक लिया तथा रुपयों से भरा बैग छीन लिया। इसके बाद फरार हो गए। पीड़ित युवक ने फौरन ही मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज ने जगह-जगह गाड़ियों की चेकिंग कराई परंतु तब तक लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर जा चुके थे।


घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने भी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने जिले की स्वाट टीम के साथ कई टीमें गठित कर लुटेरों को पकड़ने का निर्देश दिया है। प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं। जल्द लुटेरों की पहचान कर मामले का अनावरण भी किया जाएगा।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...