पहले सिर कूंचा फिर गला कसकर अधेड़ की कर दी हत्या

 पहले सिर कूंचा फिर गला कसकर अधेड़ की कर दी हत्या 


गोरखपुर


खजनी थाना क्षेत्र के छपिया गांव के पूरब एक बागीचे के पास खेत में एक व्यक्ति की हत्‍या कर फेकी गई लाश बरामद हुई है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार गला कसा हुआ मिला और सिर बुरी तरह कूंचा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्‍थलीय निरीक्षण के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।


गुरौली गांव के निवासी थे लौटन


जानकारी के अनुसार गीडा थाना के ग्राम सभा गुरौली निवासी 46 वर्षीय लौटन निषाद का छपिया गांव में खेत था। जिसे उन्‍होंने उसकी बिक्री कर दी थी। उनके परिवार में कोई सदस्‍य नहीं है। वह अपने घर के इकलौते थे। वह गुरौली से छपिया गांव आते-जाते रहते थे।


लौटन निषाद का शव उनके ही खेत में मिला


लौटन निषाद का शव उनके ही खेत में मिली। यह खेत काफी पहले उन्‍होंने बिक्री कर दी थी। सुबह ग्रामीण जब खेत की तरफ गए तो लाश देखकर चौंक गए। नजदीक से देखने पर पता चला कि यह लाश तो लौटन की है। उसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना पाकर खजनी एसओ प्रदीप शुक्ल मय फ़ोर्स पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्‍होंने गांव के लोगों से लौटन के बारे मे जानकारी ली। पुलिस ने यह पता लगाने की कोशिश की कि आखिर लौटन की हत्‍या किसने की और क्‍यों की होगी।


 रात में किसी ने बुलाया था लौटन को


ग्रामीणों की आपसी बातचीत में पता चला कि रात में किसी ने फोन करके लौटन को बुलाया था। लौटन रात में ही गांव के पूरब की तरफ गया। उसके बाद उसके सिर पर पर प्रहार कर घायल कर दिया गया। बाद में हमलावरों ने गला कसकर लौटन की हत्‍या कर दी।


हत्‍या की गुत्‍थी को सुलझाने में लगी पुलिस


पुलिस का खोजी कुत्‍ता भी मंगाया गया। उसके माध्‍यम से भी पुलिस ने जांच की और हत्‍यारे  की सुराग में लगे रहे। फौरी तौर पर पुलिस भी हत्‍या के कारणों के बारे में कुछ बताने में असमर्थ दिखाई पड़ी। उसके बाद एसपी साउथ विपुल श्रीवास्तव भी पहुंचे। उन्‍होंने भी घटनास्‍थल का जायजा लिया।


15 साल पहले अपना खेत और घर बेच दिया लौटन ने


ग्रामीणों के अनुसार अब इनके परिवार में कोई सदस्‍य नही है बचा है। लौटन ही अकेले थे। लौटन ने भी लगभग 15 वर्ष पहले ही अपना सब खेत और घर बेच दिया। वह अक्‍सर गांव आते-जाते थे और ग्रामीणों से मिलकर वापस चले जाते थे।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...