होम क्वारंटाइन में रह रहे युवक की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल रेफर 

होम क्वारंटाइन में रह रहे युवक की हालत बिगड़ी, जिला अस्पताल रेफर 


बस्ती


जनपद के सोनहा थाना अंतर्गत बनरही जंगल गाँव निवासी 32 वर्षीय प्रकाश की तबियत रविवार की रात अचानक बिगड़ गई। ग्राम प्रधान विनोद पाण्डेय की सूचना पर सोमवार को लोगों द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्टौआ पहुँचाया गया । जहाँ उसकी हालत देखते हुए चिकित्सक नें आरआर टीम द्वारा उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। ग्राम प्रधान के मुताबिक प्रकाश सप्ताह भर पूर्व महाराष्ट्र से घर आया था और घर पर ही क्वारंटाइन था।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...