नम आँखों से ज्येष्ठ पुत्र नें दी पिता उपेन्द्र दत्त शुक्ल को मुखाग्नि
गोरखपुर
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल के पार्थिव शरीर का सोमवार को बड़हलगंज के मुक्तिपथ पर सरयू नदी के किनारे अंतिम संस्कार कर किया गया। दोपहर साढ़े बारह बजे हुए अंत्येष्टि कार्यक्रम में ज्येष्ठ पुत्र अरविंद शुक्ल नें उन्हें मुखाग्नि दी। प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा मंत्री बृजेश पाठक नें भाजपा के झंडे में लिपटे उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र के साथ श्रद्धा-सुमन अर्पित किया।
इससे पहले स्व. उपेंद्र शुक्ल के गाँव पहुँचकर मंत्री बृजेश पाठक, नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, सांसद कमलेश पासवान, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश राम त्रिपाठी, अष्टभुजा शुक्ला आदि नेताओं नें पार्थिव शरीर को पार्टी के झंडे से ढ़कने का औपचारिक कार्य संपन्न किया।