निजी स्कूल की शिक्षिका ने ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान बच्चों से किया पाकिस्तान का गुणगान
गोरखपुर
शहर के जीएन पब्लिक स्कूल की कक्षा 4 सेक्शन ए की क्लास टीचर शादाब खानम की तरफ से ऑनलाइन शिक्षण के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर अंग्रेजी व्याकरण के नाऊन समझाने के लिए दिए गए उदाहरणों से एक नया विवाद खड़ा हो गया है । शिक्षिका नें पाकिस्तान का गुणगान करते हुए बच्चों को कई उदाहरण दिए हैं, जिस पर अभिभावकों नें आपत्ति जताई है । हालांकि मामले को तूल पकड़ता देख शिक्षिका नें तत्काल पहले वाले उदाहरण को हटा दिया । महिला अध्यापिका शादाब खानम नें नाउन समझाने के क्रम में दिए गए उदाहरण में छात्रों को बताया कि " पाकिस्तान हमारी प्रिय मातृभूमि है" " मैं पाकिस्तानी सेना में शामिल होऊंगा" तथा "रसीद मिनहाज एक बहादुर सैनिक था " इत्यादि । जैसे ही कुछ अभिभावकों नें इस उदाहरण को व्हाट्सएप ग्रुप पर देखा, तत्काल इसका स्क्रीनशॉट लेकर वायरल कर दिया । इस तरह की पढ़ाई को लेकर अभिभावकों सहित आम लोगों में रोष व्याप्त है । महिला शिक्षिका शादाब खानम नें बड़ी ही चतुराई से कहा कि मेरा मकसद बच्चों को आसान तरीके से नाउन (संज्ञा ) समझाना था, इसके लिए मैंने गूगल से सर्च कर सबसे छोटा उदाहरण ढूंढा । मैंने यह नहीं देखा कि पाकिस्तान है, चाइना है या फिर अमेरिका । जब बाद में मेरे संज्ञान में आया कि इससे लोगों को तकलीफ पहुंची है, तो तत्काल मैंने इसे बदल दिया । उक्त मामले में स्कूल के प्रबंधक नें कहा है कि शिक्षिका को नोटिस जारी कर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है ।