झगड़े की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस पर दबंगों नें किया हमला, दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

झगड़े की सूचना पर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस पर दबंगों नें किया हमला, दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


बस्ती


जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत इटहर ग्राम में विगत शुक्रवार को रात में जमीन संबंधी पुरानी रंजिश को लेकर दो पार्टियों में जमकर विवाद हुआ । विवाद का आलम यह था कि एक पक्ष खुलेआम फायरिंग करना शुरू कर दिया । सूचना पर मौकेपर पहुंची पुलिस पर भी दबंग टूट पड़े ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी वेद प्रकाश पुत्र रामधनी द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कहा गया कि गांव के ही श्रीराम यादव से हमारा जमीन संबंधी पुराना विवाद है उसी विवाद में रुदल तथा उनके पुत्र पुरुषोत्तम, संजू पुत्री मल्लू ,वीरेंद्र पुत्र लालसा, रामसागर ,राम सिंह, विनोद कुमार ,उषा देवी, विनोद यादव, राधिका यादव तथा वीरेंद्र की पत्नी सहित लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने एक राय होकर लाठी डंडा लेकर मेरी मां मेवाती देवी को मारने लगे । शोर सुनकर भाई देवनाथ तथा उसकी पत्नी भी बीच-बचाव करने आए तो विपक्षियों नें उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया तथा यह लोग घर में घुसकर परिवार के अन्य सदस्यों को मारने पीटने लगे। पीड़ित पक्ष डायल 112 पर सूचना दे रहा था कि उक्त लोगों ने कट्टे से फायरिंग कर दिया किंतु फायरिंग मिश हो गई  ।थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंची तो विपक्षियों के साथ-साथ अन्य लगभग 15 लोग पुलिस पर ईंट पत्थर चलाते हुए उनसे उलझ गए । पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो बदमाश कहकर घर का सामान निकालकर फेंकने लगे । इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया । गांव के लोग घरों में अपने सहम गए । घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया ।


तहरीर के आधार पर पुलिस नें धारा 147, 148, 149, 307, 323 ,336 ,504 ,506, 452 आईपीसी व सेवन क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट के तहत मुकदमा दर्ज किया है । इसी मामले में सब इंस्पेक्टर दिलीप सोनी की तहरीर पर कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353 147 332 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस का कहना है कि सब इंस्पेक्टर दिलीप सोनी सहित एक सिपाही के कंधे में चोट आई है उक्त मामले में पुलिस नें कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है ।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...