इधर उधर घूम रही अर्ध विक्षिप्त युवती को पुलिस नें कब्जे में लिया
बस्ती
जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिन में रींवा गाँव में एक युवती अर्ध विक्षिप्त अवस्था में इधर उधर घूम रही रही थी । ग्रामीणों को डर था कि युवती जाने कहाँ से आयी है, युवती के गाँव में घूमने की सूचना ग्रामीणों नें पुलिस को दिया। सूचना पर उपनिरीक्षक विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी महिला कांस्टेबल के साथ रींवा गाँव में पहुँचे और युवती को पुलिस वैन में बिठाकर उसे जिला महिला थाने की सुपुर्दगी में भेज दिया । प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक सिंह नें बताया कि युवती अपना नाम पूजा और पता हर्रैया बताया है, इसके अलावा और कुछ नही बता पा रही है।