मंडी से सब्जी एवं फल लेकर आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, चालक समेत दो घायल 

मंडी से सब्जी एवं फल लेकर आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, चालक समेत दो घायल 


बस्ती 


जनपद के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत बस्ती-बांसी मार्ग के पुर्सिया के पास फल व सब्जी लदी पिकप का ब्रेक फेल होने से अनियत्रित हो जाने से सड़क किनारें गढढे में जाकर पलट गई,जिससे पिकप सवार दो लोग घायल हो गए ।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनहा थाना क्षेत्र के सिसवा बरूवार गाँव निवासी पिकप मालिक लवकुश 23 पुत्र दीनानाथ व गाँव के ही चालक शाहिद रजा पुत्र निसार अहमद नवीन सब्जी मंडी से सब्जी लेने गये थे। जहाँ से सब्जी लेकर गौरा दसिया होते हुए घर जा रहें थे कि पुर्सिया के पास पिकप का ब्रेक फेल हो गया, जब तक चालक पिकप को संंभालता कि सड़क किनारें के गड्ढे में जाकर पलट गई । गाड़ी में फंसे दोनों लोगों को राहगीरों द्वारा बाहर निकाला गया। दोनों को सिर, पैर, हाथ तथाा सीने में गंभीर चोटें लग गई।


Featured Post

शादी की खुशियां मातम में तब्दील,कीचड़ में दबाया हुआ बालिका का शव हुआ बरामद

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत भुवनी ग्राम में रविवार की सुबह कीचड़ में दबाया हुआ एक बालिका का शव बरामद हुआ। प्राप...